Singrauli News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली जिले (Singrauli) में किराना दुकान (grocery shop) की आड़ में कोरेक्स बेचने (selling Corex) का कारोबार चलता था।
नौडिहवा पुलिस चौकी क्षेत्र (Naudihwa police post area) के क्योटली गांव में किराना दुकान की आड़ में प्रतिबंधित कफ सिरप कोरेक्स बेचने वाले एक युवक को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि क्योटली निवासी हीरामणि सिंह उर्फ पिंटू पिता राजमन सिंह उम्र 40 साल किराना दुकान की आड़ में चोरी छिपे प्रतिबंधित कफ सिरप की बिक्री करता है। सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी उदय करिहार पुलिस बल के साथ दबिश देकर आरोपी (accused) की दुकान में छिपाकर रखी गई 35 शीशी कफ सिरप को जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार (arrested the accused) किया। पुलिस (Police) ने बताया कि जब्त की गई कफ सिरप की कीमत 6 हजार रुपए है।
पुलिस (Police) आरोपी (accused) से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी (accused) कफ सिरप कहां से लाता था। आरोपी (accused) के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसपी यूसुफ कुरैशी, एएसपी एसके वर्मा के निर्देश पर की गई कार्रवाई में चौकी प्रभारी के अलावा एएसआई मदन तिवारी, प्रमोद बैस, धीरेंद्र पटेल, सहजानंद सिंह, राजेश मिश्रा, पुष्पराज सिंह शामिल थे।
ये भी पढ़िए-