Singrauli News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली जिले (Singrauli) में माड़ा थाना क्षेत्र (Mada police station area) में रहने वाली एक शिक्षिका के साथ दुष्कर्म (case of rape) किए जाने का मामला सामने आया है।
हालांकि पुलिस आरोपी (accused) राजेंद्र जायसवाल पिता छोटू जायसवाल को गिरफ्तार (arrested) कर लिया है, लेकिन घटना के बाद से पूरे क्षेत्र के लोग दहशत मे हैं। घटना 5 मार्च की बताई जा रही है लेकिन 7 मार्च को मुख्यमंत्री का सिंगरौली दौरा था, इसलिए पुलिस ने इस मामले को पूरी तरह से दबाये रखा। बताया जा रहा है कि महिला शिक्षिका जब घर से शौच करने के लिए बाहर गई थी, उसी समय आरोपी (accused) महिला को अकेला पाकर सुनसान जगह पर खींच कर ले गया, जहां महिला के साथ दुष्कर्म किया। महिला ने जब शोर मचाया तो आरोपी (accused) ने मुंह दबाकर महिला के साथ मारपीट भी की और घटना के बारे में मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
गौरतलब है कि महिलाओं के साथ होने वाले दुष्कर्म (cases involving rape of women) सहित अन्य तरह के मामलों को लेकर अक्सर पुलिस मामले को दबाने में लग जाती है।
पीडि़त महिला (victim woman) किसी तरह से शिकायत लेकर महिला थाने पहुंची, जहां उसकी रिपोर्ट दर्ज की गई, लेकिन सीएम के दौरे के चलते महिला थाना व माड़ा थाना पुलिस (Mada police station) पूरे मामले को दबाए बैठी थी।
ये भी पढ़िए-