Miniratna NCL: मिनीरत्न एनसीएल में कृष्णशिला में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत; जानिए क्या हुआ?

By
On:
Follow Us

Miniratna NCL: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Miniratna NCL) की कृष्णशिला परियोजना (Krishnashila Project) में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम (cultural program) के तहत कवि सम्मेलन (Kavi Sammelan) का आयोजन किया गया।

इस दौरान कवियित्री डा॰ विभा सिंह ने मनमोहक स्वर में सरस्वती वंदना का पाठ कर सबके मन को मोह लिया। साथ ही कवि पाणि पंकज पाण्डेय द्वारा राम केवट संवाद स्वरूपी कविता “सुबह हुई तो राघव जी गंगा तट पे आए” का वाचन किया गया । कार्यक्रम में वीर रस के कवि अभय निर्भीक ने सीमा प्रहरियों एवं पुलिस को समर्पित अपनी रचनाएँ “सीना ताने सीमा पर रहते है” पेश की । शृंगार रस की कवियित्री डा॰ विभा सिंह ने “निभाना प्यार सीखो गुलाब फूलों से, जो टूट कर भी दो दिलो को जोड़ देते हैं ” से उपस्थित युवाओं की तालियाँ बटोरी।

मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) ke कृष्णशिला खेल मैदान (Krishnashila Sports Ground) मे आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (Krishnashila) सुमन सौरभ उपस्थित रहे।

इस अवसर पर हास्य रस से सराबोर करते हुए कवि डा॰ अनिल चौबे द्वारा “भोज में हो पुड़िया, जलेबी, पनीर, खीर तो शत्रु भी बुलाये तो जाना चाहिए ” व अन्य रचना एवं चुटकुलों ने श्रोताओं को हंसी से लोट- पोट कर दिया। शौर्य रस कवि लक्ष्मीकांत निर्भीक ने अपनी कविताओं से चीन, पाकिस्तान ओर देश के गद्दारों को आढ़े हाथों लिया। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ कवि डा॰ विष्णु सक्सेना ने अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज से प्रेम रचनाओं एवं गीतों की प्रस्तुति दी। उनकी रचना “मानता हूँ की दौलत खरीद नहीं पाया पर तुम्हारे हर गम को खरीद सकता हूँ” को श्रोताओं का बेहद प्यार मिला।

ये भी रहे उपस्थित

कवि सम्मेलन कार्यक्रम में मंच का संचालन विकास बौखल द्वारा किया गया । कार्यक्रम में महाप्रबंधक (बीना) इन्द्रजीत सिंह, महाप्रबंधक (दूधीचुआ) वी के सिंह, मुख्यालय से जेसीसी सदस्यगण अजय कुमार, अशोक पाण्डेय, अरुण कुमार दुबे, सीएमओएआई अध्यक्ष सर्वेश सिंह, जागृति महिला समिति अध्यक्षा श्वेता सुमन एवं सदस्याएँ, परियोजना जेसीसी सदस्य और अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

इन्होने की रचनाएँ प्रस्तुतरचनाएँ प्रस्तुत

कवि सम्मेलन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के कवि डा॰ विष्णु सक्सेना, डा॰ अनिल चौबे, डा॰ विभा सिंह, अभय निर्भीक, विकास बौखल, लक्ष्मीकांत निर्भीक एवं एनसीएल के पाणि पंकज पाण्डेय ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत की।

ये भी पढिए-Miniratna NCL: मिनीरत्न एनसीएल के सीएमडी ने नेहरू हॉस्पिटल का किया औचक निरीक्षण; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV