MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना (Pradhan Mantri Krishak Mitra Surya Yojana) नाम से लागू करने की स्वीकृति दी गई।
मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना (Chief Minister Solar Pump Scheme)” को विस्तारित कर “प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना” नाम से लागू किये जाने को स्वीकृति प्रदान की गई है। “प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना” (Pradhan Mantri Krishak Mitra Surya Yojana) का क्रियान्वयन म.प्र. ऊर्जा विकास निगम द्वारा केन्द्र शासन की कुसुम ‘बी’ योजनांतर्गत जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जायेगा।
कृषक / कृषकों के समूहों को सोलर कृषि पम्प कनेक्शन प्रदान करने के लिए वर्तमान में प्रचलित “मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना (Mukhyamantri Krishak Mitra Yojana)” अंतर्गत सोलर कृषि पम्प कनेक्शन भी दिया जा रहा है।”
ये भी पढ़िए –