MP News: रीवा की सड़को पर 2 किलोमीटर तक अतिक्रमण; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

MP News: रीवा (Rewa) में शनिवार को अतिक्रमण पर प्रशासनिक (Administrative action) कार्रवाई की गई है।

जहां पंचमठा से लेकर बाबाघाट और विक्रम पुल तक अतिक्रमण (Administrative action) ढहाया गया है। जिसमें नगर निगम की टीम के साथ पुलिस, पीडब्ल्यूडी और राजस्व विभाग का अमला शामिल रहा। बता दें कि शहर के पंचमठा मार्ग का नव निर्माण और चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है। जिसके लिए मार्ग के बीच में आने वाले सभी अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं।

चुनाव आचार संहिता लागू (Election Code of Conduct) होने से पहले ही नगर निगम ने प्रशासनिक अमले के सहयोग से घोघर मोहल्ले से आज कार्रवाई की शुरुआत की।

ये भी पढ़िए –

MP News: अतीत की धरोहर को वर्तमान से जोड़ने की सराहनीय कोशिश है गोलघर; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News