Miniratna NCL: वित्त वर्ष खत्म होने के 15 दिन पहले कोल उत्पादन में एनसीएल ने किया कमाल; जानिए

By
On:
Follow Us

Miniratna NCL: वित्त वर्ष 2023-24 खत्म होने के 15 दिन पहले कोल उत्पादन (coal production) में मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) ने कमाल किया है।

दरअसल, कोल इंडिया (Coal India) की सबसे अधिक मुनाफे वाली सहयोगी कंपनियों में से एक मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) ने वित्त वर्ष 2023-24 में 15 दिन शेष रहते हुए 16 मार्च 2024 को पिछले वर्ष के 131.17 मीट्रिक टन कोयला उत्पादन को पार कर लिया है। टीम मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के समर्पण के कारण यह सफलता मिली, जो उत्कृष्टता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

बता दें कि वित्त वर्ष 2023-24 का अंतिम दौर चल रहा है और कोयला उत्पादन (coal production) के लक्ष्य को हासिल करने में टीम मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) जी जान से जुटी है यह उपलब्धी भी इसी का नतीजा मानी का रही है।

 

ये भी पढिए-

Miniratna NCL: मिनीरत्न एनसीएल में कृष्णशिला में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत; जानिए क्या हुआ?

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News