Singrauli News: सिंगरौली (Singrauli) में तेज़ रफ़्तार कोयलें से लोड ट्रेलर वाहन अनियंत्रित (out of control and overturned) होकर पलटा गया।
सिंगरौली (Singrauli) तेज़ रफ़्तार कोयलें से लोड ट्रेलर वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, सुलयरी से कोयला लोड कर बरगवा की ओर जा रहा था कोयलें से लोड ट्रेलर वाहन,लगभग 2 बजे देर रात की बताई जा रही है घटना, ट्रक के अंदर फंसा हुआ है अभी भी चालक, मौके पर सरई थाना (Sarai police station) के बरका चौंकी (Barka Chowki) प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद,चालक को निकालने के लिए लगातार किया जा रहा है प्रयास,चालक की हालत गंभीर है।
सरई थाना (Sarai police station) के बरका चौंकी (Barka Chowki) के गन्नई गजराहिया गांव की यह घटना बताई जा रही है।
ये भी पढिए-