MP News: बिजली-खंभे के पास या बिजली लाइनों के नीचे होलिका दहन न करें; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Central Region Electricity Distribution Company) ने सभी बिजली उपभोक्ताओं तथा आम नागरिकों (electricity consumers and common citizens) से सुरक्षित होलिका दहन के लिये अपील की है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Central Region Electricity Distribution Company) ने सभी ग्रामीण एवं शहरी उपभोक्ताओं से अपील की है कि होलिका का आयोजन और होलिका दहन बिजली लाइनों से कुछ हटकर अन्य स्थान पर ही करें। आग की लपटों से एल्यूमिनियम तारों एवं बिजली केबल के गलने, जलने और टूटने की संभावना सदैव रहती है। इनके टूटने या गिरने से कोई भी बड़ी अप्रत्याशित घटना घट सकती है। कंपनी ने सभी बिजली उपभोक्ताओं एवं नागरिक बंधुओं से अपील है कि होलिका दहन (Holika Dahan) बिजली की चालू लाइनों, उपकरणों से दूर करें और प्रसन्नता से त्यौहार मनाये।

कंपनी ने कहा है कि बिजली के खंभे, ट्रांसफार्मर या फिर बिजली की ऐसी लाइनें जिसमें विद्युत प्रवाहित होती है, उनके नीचे होलिका दहन (Holika Dahan) न करें। लाइनों के नीचे होलिका दहन से दुर्घटना (accident) की संभावना सदैव बनी रहती है।

 

ये भी पढिए-

Singrauli News: सिंगरौली में कोयला लोड ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर फंसा; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV