Crime News: 29 केसों में बरामद नशीले पदार्थ किया जाना है डिस्पोज; जानिए

By
On:
Follow Us

Crime News: भोपाल पुलिस (Bhopal Police) समय-समय पर नशे के सौदागरों (drug dealers) पर शिकंजा कसने कार्रवाई करती है।

एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान (Additional DCP Shailendra Singh Chauhan) ने बताया कि शहर के विभिन्न थानों और क्राइम ब्रांच द्वारा जब्त 127 किलो मादक पदार्थों को डिस्पोज (disposed) किया जाना है। यह तमाम नशीले पदार्थ 29 केसों में बरामद किए गए थे। इन तमाम केसों का न्यायालय से निराकण हो चुका है। जिसके के बाद इसे डिस्पोज (disposed) करने की अनुमति हाई कोर्ट से ली जाती है।

बताया जा रहा है कि एनडीपीएस एक्ट के केस (NDPS Act case) का निराकरण होने के साथ ही कोर्ट मादक पदार्थ को डिस्पोज (disposed) करने का आदेश देती है।

 

ये भी पढिए-

Crime News: आरोपी धमकाकर शादीशुदा महिला के साथ करता था दुष्कर्म; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News