Crime News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर की एक शादीशुदा (married woman) महिला का धमकाकर ब्लैकमेल (blackmailing) करने के मामले में केस (case has been registered) दर्ज किया है।
हीरानगर पुलिस ने 28 साल की शादीशुदा महिला की शिकायत पर उसके परिचित बिरजू पुत्र गंगाराम के खिलाफ बार-बार रेप करने, धमकाकर ब्लैकमेल (blackmailing) करने के मामले में केस दर्ज (registered a case) किया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसके गांव का ही रहने वाला है और परिचित भी है। 2021 से बिरजू का उसके घर आना-जाना है। कुछ समय बाद आरोपी पति की गैरमौजूदगी में भी महिला (married woman) के घर आने लगा।
बता दे कि आरोपी ने पीड़िता (married woman) के वीडियो-फोटो बना लिए और उसे ब्लैकमेल (blackmailing) करने लगा।
ये भी पढिए-