Helath News: जिला चिकित्सालय में गंदगी देख कलेक्टर ने लगाई फटकार; जानिए

By
On:
Follow Us

Helath News: जिला चिकित्सालय (District hospital) में गंदगी देख शहडोल कलेक्टर (shahdol collector) तरुण भटनागर नाराज हो उठे और उन्होंने जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए साफ सफाई कराने का निर्देश दिया।

दरअसल, शहडोल कलेक्टर (shahdol collector) तरुण भटनागर ने जिला जिला चिकित्सालय (District hospital) शहडोल का आकस्मिक निरीक्षण करने गए थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ओपीडी, सर्जिकल वार्ड,आईसीयू, एनआरसी, एसएनसीयू मेटरनिटी वार्डो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर (collector) ने मरीजों से चर्चा करते हुए जिला चिकित्सालय (District hospital) में मिल रही मूलभूत सुविधाओ के बारे में जानकारी ली।

Helath News: जिला चिकित्सालय में गंदगी देख कलेक्टर ने लगाई फटकार; जानिए

इसी बीच जिला चिकित्सालय (District hospital) के निरीक्षण दौरान कलेक्टर (collector) की नजर चिकित्सालय परिसर में गंदगी पर पड़ी तो वह नाराज हो उठे और जिला चिकित्सालय (District hospital) के सफाई पर्यवेक्षक को तलब कर उन्होंने कड़ी फटकार लगाई।

इसके बाद कलेक्टर (collector) ने आगामी तीन दिवसों में जिला चिकित्सालय (District hospital) की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। शहडोल कलेक्टर (shahdol collector) ने जिला चिकित्सालय (District hospital) में एनआरसी का निरीक्षण करते हुए चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे घर में भर्ती बच्चों के स्वास्थ्य की सतत रूप से निगरानी रखने के लिए मॉनिटरिंग सिस्टम बनाएं जिसमें आदिम जाति कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को शामिल किया जा।

ये निर्देश भी दिए कलेक्टर ने

शहडोल कलेक्टर (shahdol collector) ने निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अशोक लाल को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र रोगियों एवं कैंसर रोगियों की पहचान एवं उनके उपचार के लिए शिविरों का आयोजन करें। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर जी.एस. परिहार, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री आनंद राय सिन्हा, डॉ. अपूर्व पांडे, डॉ. गंगेश डांडिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

ये भी पढ़िए- mp nursing students: हाइकोर्ट ने नर्सिंग स्टूडेंट्स को दी बड़ी राहत; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV