Miniratna Ncl: एनसीएल को खनन में नवाचार का मिला अवार्ड; जानिए

By
On:
Follow Us

Miniratna Ncl: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Miniratna Ncl) को वर्ष 2024 के लिए गवर्नेंस नाउ पीएसयू अवार्ड्स के 10वें संस्करण में “खनन में नवाचार” की श्रेणी में प्रतिष्ठित पीएसयू पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

नई दिल्ली में आयोजित एक सम्मेलन में मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) की ओर से निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेंद्र मलिक और महाप्रबंधक (सिस्टम) आर.पी. गुप्ता ने पुरस्कार प्राप्त किया। यह पुरस्कार अभिनव सतत खनन को अपनाने के लिए मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

विशेष रूप से, गवर्नेंस नाउ, सार्वजनिक नीति और शासन पर एक प्रमुख प्रकाशन, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) के प्रभावशाली योगदान को मान्यता देने के उद्देश्य से 2013 से पीएसयू पुरस्कारों का आयोजन कर रहा है।

 

ये भी पढिए-

Miniratna NCL: मिनीरत्न एनसीएल सीएमडी ने अमलोरी खदान का किया भौतिक निरीक्षण; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV