Adani Power: Adani Power को लैंको के किस पावर लिमिटेड के अधिग्रहण की मिली मंजूरी?; जानिए

By
On:
Follow Us

Adani Power: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India) ने अदानी पावर लिमिटेड (Adani Power Limited) द्वारा लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड (Amarkantak Power Limited) के 100 प्रतिशत अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

अदानी समूह का एक हिस्सा, अदानी पावर लिमिटेड (Acquirer), भारत के कानूनों के तहत निगमित कंपनी है। एक्‍वायरर भारत में ताप बिजली उत्पादन के व्यवसाय में लगा हुआ है। एक्‍वायरर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड और मध्य प्रदेश सहित भारत के कई राज्यों में अपने ताप बिजली संयंत्र चलाता है। अदानी समूह एक वैश्विक एकीकृत बुनियादी ढांचा कंपनी है, जो प्रमुख उद्योग क्षेत्रों – संसाधन, लॉजिस्टिक्स और ऊर्जा में कारोबार करती है।

लैंको समूह का एक हिस्सा, लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड (TARGET), भारत में ताप बिजली उत्पादन के व्यवसाय में लगा हुआ है। टारगेट वर्तमान में दिवाला और दिवालियापन संहिता, 2016 (IBC) के तहत कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (CIRP) से गुजर रहा है।

प्रस्तावित संयोजन अधिग्रहणकर्ता द्वारा टारगेट की 100 प्रतिशत इक्विटी शेयर पूंजी के अधिग्रहण से संबंधित है। (Proposed combination)। सीसीआई के विस्तृत आदेश का पालन किया जाएगा।

 

ये भी पढ़िए-

Miniratna Ncl: एनसीएल को खनन में नवाचार का मिला अवार्ड; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV