Miniratna NCL: एनसीएल ने वित्त वर्ष 2023-24 का कोल प्रोडक्शन लक्ष्य किया हासिल; जानिए ताजा खबर

By
On:
Follow Us

Miniratna NCL: मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) ने वित्त वर्ष 2023-24 के कोल प्रोडक्शन (Coal Production) लक्ष्य (Target) को हासिल कर लिया है।

कोल इंडिया (Cil) की इस मिनीरत्न कंपनी एनसीएल (Miniratna Company NCL) ने ये बड़ी उपलब्धि हालही में 28 मार्च, गुरुवार को हासिल की है। दरअसल, मिनीरत्न नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Miniratna Northern Coalfields Limited) ने 28 मार्च की स्थिति में 135.24 मिलियन टन (MT) कोयला उत्पादन (Coal Production) दर्ज किया। चालू वित्तीय वर्ष के लिए मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के समक्ष 135 मिलियन टन का लक्ष्य था। इसी तरह मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) ने कोल डिस्पैच का टारगेट (Target) भी कुछ दिन पहले ही पूरा कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, 28 मार्च की स्थिति में कंपनी ने 135 मिलियन टन के लक्ष्य के मुकाबले 136.14 मिलियन टन कोल डिस्पैच दर्ज किया है।

बता दें कि मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के द्वारा वित्त वर्ष 2023-24 के कोल प्रोडक्शन (Coal Production) लक्ष्य (Target) 135 मिलियन टन को हासिल करने की उपलब्धि को मिनिस्ट्री ऑफ कोल ने भी अपने सोशल प्लेटफार्म पर साझा कर मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) का उत्साहवर्धन किया है।

 

ये भी पढ़िए- Miniratna NCL: एनसीएल सीएमडी ने MP के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से की भेंट; जानिए क्या चर्चा हुई

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV