Miniratna NCL: एनसीएल सीएमडी ने MP के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से की भेंट; जानिए क्या चर्चा हुई

By
On:
Follow Us

Miniratna NCL: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Miniratna NCL) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (CMD) बी. साईराम (B. Sairam) ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) से शिष्टाचार भेंट की।

मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के सीएमडी श्री साईराम ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) से भोपाल में भेंट कर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया और राष्ट्र निर्माण में दिए जा रहे मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के योगदान से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। इस अवसर पर सीएमडी मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) ने मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश (Chief Minister Madhya pradesh) के समक्ष मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) द्वारा कोयला उत्पादन, हरित प्रेषण, दीर्घकालिक विकास और निगमित सामाजिक दायित्व के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को भी रखा।

साथ ही , सीएमडी मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) ने देश की ऊर्जा आकांक्षा के अनुरूप मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) में प्रक्रियागत परियोजना विस्तार की वर्तमान वस्तुस्थिति पर भी मुख्यमंत्री (Chief Minister Madhya pradesh) से चर्चा किया।

ये भी पढ़िए- Miniratna Ncl: एनसीएल को खनन में नवाचार का मिला अवार्ड; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV