Miniratna NCL: मिनिरत्न कंपनी ने कोयला सम्बन्धी उत्पादन, प्रेषण एवं अधिभार हटाव में अर्जित की लक्ष्य से अधिक सफलता; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Miniratna NCL: भारत सरकार (Government of India) की मिनिरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Miniratna NCL) ने वित्त वर्ष 2023-24 के कोयला उत्पादन, प्रेषण एवं अधिभार हटाव के निर्धारित लक्ष्यों को समय रहते पूरा कर अद्वितीय प्रदर्शन किया है।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के निर्धारित कोयला उत्पादन (coal produced) व प्रेषण लक्ष्य (135 मिलियन टन) के सापेक्ष वित्त वर्ष की समाप्ति पर 136.15 मिलियन टन कोयला उत्पादन और 137.63 मिलियन टन कोयला प्रेषण किया है। इतना ही नहीं मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) ने राष्ट्र की ऊर्जा आकांक्षाओं की पूर्ति हेतु 122.23 मिलियन टन कोयला वित्त वर्ष 2023–24 में बिजली घरों को भेजा है। साथ ही 15.4 मिलियन टन कोयला गैर बिजली क्षेत्रों को भी भेजा है।

उन्होंने कंपनी की इस सफलता का श्रेय मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) टीम की मेहनत व राष्ट्र की ऊर्जा जरूरतों के प्रति उनके अटूट समर्पण को देते हुए कहा कि भविष्य में भी टीम मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) ऐसी नई उपलब्धियां हासिल करती रहेगी। 

इसी क्रम में मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) ने हरित कोयला प्रेषण की दिशा में कार्य करते हुए 58.72 मिलियन टन कोयला रेलमार्ग, 53.59 मिलियन टन कोयला एमजीआर एवं 2.68 मिलियन टन कोयला बीपीसी के माध्यम से प्रेषित किया है। इस तरह से कंपनी ने 84% कोयला पर्यावरण अनुकूल विधियों के माध्यम से प्रेषित किया है। अधिभार हटाव में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) ने निर्धारित लक्ष्य से 54.56 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिक अधिभार हटाकर नया रिकार्ड स्थापित किया है। कंपनी ने इस वर्ष अधिभार हटाव लक्ष्य 459 मिलियन क्यूबिक मीटर को पार कर 513.56 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटाया है जिसमें से 119.93 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार विभागीय माध्यम से हटाया गया  है।

इन्होने दी मिनीरत्न एनसीएल टीम को बधाई

इस शानदार उपलब्धि पर सीएमडी मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) बी. साईराम व निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेन्द्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) सुनील प्रसाद सिंह व सीवीओ रविन्द्र प्रसाद ने मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) टीम को बधाई दी है।

 

ये भी पढ़िए –Miniratna NCL: एनसीएल सीएमडी ने MP के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से की भेंट; जानिए क्या चर्चा हुई

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV