Singrauli News: अचानक गायब किशोरी को सिंगरौली पुलिस ने बिहार से तलाशा; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली जिले (Singrauli district) के गोरबी क्षेत्र में रहने वाली एक 14 वर्षीय किशोरी गत दिनों घर से अचानक गायब (missing) हो गई थी।

गायब (missing) हुई किशोरी के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद गोरबी पुलिस (police) ने गुम इंसान कायम कर किशोरी की तलाश में जुटी तो पता चला किशोरी बिहार (Bihar) में है। सूचना मिलने के बाद पुलिस (police) की एक टीम बिहार भेजी गई जो बिहार के एक बालिका हॉस्टल से किशोरी को तलाश कर सिंगरौली (Singrauli) ले आई। पुलिस ने बताया कि किशोरी दस दिन पहले घर में बगैर किसी को कुछ बताए ट्रेन से बिहार (Bihar) चली गई थी। बिहार से लेकर आई पुलिस (police) ने किशोरी को बाल कल्याण समिति के पास भेजकर आवश्यक पूछताछ व काउंसिलिंग कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

बता दें कि पुलिस (police) ने बताया कि किशोरी दस दिन पहले घर में बगैर किसी को कुछ बताए ट्रेन से बिहार (Bihar) चली गई थी।

एसपी निवेदिता गुप्ता, एसडीओपी केके पांडेय, टीआई अशोक सिंह परिहार के निर्देश पर की गई कार्रवाई में चौकी प्रभारी भीपेंद्र पाठक, राजकुमार त्रिपाठी, उमाकर सिंह, विश्वजीत यादव, महिला आरक्षक ज्योति तिवारी शामिल थीं।

ये भी पढ़िए –

Singrauli News: कलेक्टर ने निर्वाचन संबंधी शिकायत पर दिया कड़ा निर्देश; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News