Singrauli Crime News: सिंगरौली जिले (Singrauli district) में 8 माह की एक बच्ची की हत्या उसकी मां के द्वारा ही किये जाने का सनसनीखेज मामला (sensational case) सामने आया है।
ये वारदात सिंगरौली जिले (Singrauli district) के बरगवां थाना क्षेत्र की है। जहां मामला सामने तब आया जब बच्ची का पिता ही पुलिस थाने इसकी शिकायत करने पहुंचा। जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर घर के कमरे में लेटी मासूम बच्ची घर से गायब हो गई थी। इसके बाद उसके परिजनों ने बच्ची को अगवा (kidnapped) करने की आशंका से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
गुरुवार सुबह बरगवां थाना निरीक्षक विद्या वारिधि तिवारी (Bargawan police station inspector Vidya Varidhi Tiwari) को बच्ची का शव घर से कुछ दूर एक नाले में बरामद हुआ।
पुलिस के अनुसार मां ने ही मासूम की हत्या कर शव को नाले में फेंका था। इस मामले में पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
क्या है वारदात का ये पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि हिंडाल्को महान में कार्यरत रामलला तिवारी की पत्नी मधु तिवारी बुधवार दोपहर घर के बाथरूम में कपड़े धो रही थी। उसने अपनी बच्ची को कमरे में लेटा रखा था। जब वह कपड़े धोकर बाहर निकली तो बच्ची वहां से गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्ची का पता नहीं चला तो परिजन बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने जा पहुंचे। जहां उन्होंने बालिका के अगवा कर ले जाने की आशंका व्यक्त की।
ऐसे सुलझी हत्या की गुत्थी
पीड़ित की शिकायत के बाद सिंगरौली (Singrauli district) पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन और एसडीओपी के के पांडे के मार्गदर्शन में बरगवां निरीक्षक विद्या वारिधि तिवारी ने तत्काल मामला पंजीकृत कर बच्ची की खोजबीन शुरू कर दी। मगर देर रात तक भी बच्ची का कहीं अता-पता नहीं चला। इसी बीच आत्मग्लानि वश अबोध की मां ने ही आधी रात अपने पति को सारा घटनाक्रम बता दिया। इसके बाद पति ने पुलिस को सूचना जानकारी दी । फिर बरगवां निरीक्षक ने महिला के निशानदेही पर घर से कुछ दूर नाले में बोरी में लिपटा बालिका का शव बरामद कर महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस की माने तो क्रोध के कारण महिला ने बच्ची को पानी में डुबाकर मार डाला। इसके बाद बोरी में बंद कर उसे नाले में फेंक आई थी।
ये रही पुलिस टीम
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विद्या वारिधि तिवारी के साथ उपनिरीक्षक रामजी त्रिपाठी, सहायक उपनिरीक्षक पंकज सिंह, अजीत सिंह, विजय पटेल शामिल रहे।
ये भी पढिए-