Singrauli News: एनसीएल का एम सैंड अब सीधे खरीद सकते हैं जरूरतमंद; जानिए

By
Last updated:
Follow Us

Singrauli News: एम सैंड के विक्रय का सरलीकरण करते हुए मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) ने पूर्व में किए जा रहे एम सैंड के ई–ऑक्शन की जगह अब इसकी सीधी बिक्री शुरू कर दी है।

इसके तहत बड़ी आसानी से कोई भी उपभोक्ता व ग्राहक अपने जरूरत के अनुसार मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की एम सैंड को सीधे खरीद सकता है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए न्यूनतम 50 क्यूबिक मीटर एम सैंड खरीदना अनिवार्य है। यह योजना अभी सीमित समय (६ महीने) के लिए उपलब्ध है ।बेहद आसान प्रक्रिया के तहत इस हेतु दिए गए अकाउंट नंबर 11319645029, आईएफएससी कोड– SBIN0007938, शाखा– अमलोरी पर भुगतान कर अगले ही दिन अमलोरी ऑफिस में भुगतान पावती दिखाते ही उपभोक्ता अथवा ग्राहक को डीओ जारी कर दिया जा रहा है।

गौरतलब है कि मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) ने ग्राहकों को गुणवत्ता युक्त रेत उपलब्ध कराने हेतु विगत वर्ष अमलोरी परियोजना में अधिभार से रेत निर्माण सयन्त्र की स्थापना की थी जो बाजार दर से काफी कम कीमत पर रेत उपलब्ध कराता है।

वर्तमान बाजार दर से काफी किफायती दर पर उपलब्ध है एनसीएल का एम सैंड मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) का एम सैंड वर्तमान रेत के मूल्य से काफी किफायती है जिसका दर मात्र 645 रुपया 75 पैसा प्रति क्यूबिक मीटर है। इस दर में सभी प्रकार के कर और राजस्व सम्मिलित हैं। एम सैंड की सीधी बिक्री के संबंध में अन्य जानकारी एवं किसी भी समस्या निवारण हेतु मोबाइल नंबर- 8319238400 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

ये भी पढिए-

Singrauli News: अचानक गायब किशोरी को सिंगरौली पुलिस ने बिहार से तलाशा; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV