Miniratna NCL: गुरुवार को एनसीएल की ककरी परियोजना में कोल इण्डिया अंतर कंपनी कबड्डी प्रतियोगिता (Coal India Inter Company Kabaddi Competition) वर्ष 2023-24 का भव्य शुभारंभ हुआ।
Miniratna NCL के एकलव्य मैदान, ककरी में आयोजित इस 3 दिवसीय प्रतियोगिता (Coal India Inter Company Kabaddi Competition) में Coal India Limited की एनसीएल, एमसीएल, ईसीएल, एसईसीएल, सीसीएल, डब्लूसीएल, बीसीसीएल के साथ सिंगरैनी स्थित एससीसीएल की टीमें भाग ले रही है।
Miniratna NCL में इस कोल इण्डिया अंतर कंपनी कबड्डी प्रतियोगिता (Coal India Inter Company Kabaddi Competition) के उद्घाटन समारोह के दौरान महाप्रबंधक ककरी नलिन ख़ुल्बे बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
साथ ही Coal India Limited कल्याण समिति सदस्य बीएमएस से टिकेश्वर सिंह राठौर एवं Coal India कल्याण समिति सदस्य सीटू पी एस पांडेय, एनसीएल के महाप्रबंधक कार्मिक शफ़दर खान, जेसीसी सदस्य सीएमएस अजय कुमार एवं अरुण कुमार दुबे, एकता महिला समिति ककरी की अध्यक्ष निधि ख़ुल्बे बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे ।
ये रहे मौजूद
साथ ही Miniratna NCL स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य, ककरी क्षेत्र के विभागाध्यक्ष ,स्थानीय श्रम संघ प्रतिनिधि व अन्य कर्मियों के साथ स्थानीय जनमानस भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।इस आयोजन में सचिव उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसियेशन राजेश सिंह बतौर ऑब्ज़र्वर मौजूद है ।
फाइनल शनिवार को होगा
गुरुवार को प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न अनुषंगी कंपनियों के बीच 6 मैच खेले गए। प्रतियोगिता का फाइनल शनिवार को खेला जाएगा। गौरतलब है कि Miniratna NCL का ककरी क्षेत्र सिंगरौली -सोनभद्र परिक्षेत्र में ‘कबड्डी के मक्का’ के रूप में पहचान रखता है ।
ये भी पढ़िए- Singrauli News: एनसीएल का एम सैंड अब सीधे खरीद सकते हैं जरूरतमंद; जानिए