Miniratna NCL: कोल इण्डिया अंतर कंपनी कबड्डी प्रतियोगिता वर्ष 2023-24 मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) ककरी में आयोजित की जा रही है।
प्रतियोगिता के पहले व दूसरे दिन कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों डब्ल्यूसीएल, एमसीएल, ईसीएल, बीसीसीएल, एसईसीएल एवं सिंगरौली स्थित एससीसीएल व मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के बीच कुल 12 मैच खेले गए। शनिवार को प्रतियोगिता का सेमी फाइनल मैच डब्ल्यूसीएल व एससीसीएल और मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) व एसईसीएल के बीच खेला गया जिसमें मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) ने एसईसीएल की टीम को 6 अंकों से तथा डब्ल्यूसीएल ने एससीसीएल की टीम को 21 अंकों से हराया।
इस प्रतिस्पर्धा का फाइनल मैच मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) एवं डब्ल्यूसीएल के बीच खेला जाएगा।
ये भी पढ़िए –
Miniratna NCL: एनसीएल के केंद्रीय चिकित्सालय में लगने वाला है नि:शुल्क हृदय रोग शिविर; जानिए कब?