Singrauli Breaking; सिंगरौली के एक शॉपिंग काम्प्लेक्स लगी भीषण आग, कई घायल; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli Breaking: सिंगरौली जिले (Singrauli district) के शहर क्षेत्र स्थित विंध्य नगर (Vindhya Nagar) एरिया में एक शॉपिंग काम्प्लेक्स (shopping complex) में भीषण आग (massive fire) लगने का हादसा हो गया है

आग (fire) लगने की घटना शनिवार को हुई। जानकारी के अनुसार आग (fire) सिंगरौली जिले (Singrauli district) के शहर क्षेत्र स्थित विंध्य नगर (Vindhya Nagar) एरिया में एक शॉपिंग काम्प्लेक्स (shopping complex) में लगी। जिसमे कई लोगो के घायल होने की सूचना है।

भीषण आग (massive fire) की चपेट में आये लोगों में कुछ को जिला अस्पताल (district hospital) और कुछ को सिंगरौली हॉस्पिटल (Singrauli Hospital) में भर्ती कराया गया है।

जबकि मौके पर पहुंचे फायर दमकल काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

 

ये भी पढ़िए – Singrauli Breaking: बैढन में व्यापारी की पत्नी के हत्या का सिंगरौली पुलिस ने किया खुलासा; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News