Lok Sabha Election: चुरहट विधायक अजय सिंह (Churhat MLA Ajay Singh) ने कहा है कि पिछले तीन चुनाव से सीधी (Sidhi) से BJP के सांसद (Member of parliament) चुने जाते रहे हैं लेकिन किसी ने भी यहाँ की आवाज दिल्ली (Delhi) तक नहीं पहुंचाई।
सीधी (Sidhi) हमेशा उपेक्षित ही रहा। कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल के समर्थन में सिंगरौली (Singrauli) क्षेत्र में आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए चुरहट विधायक अजय सिंह (Churhat MLA Ajay Singh) ने कहा कि एनएच 39 (NH39) सीधी-सिंगरौली सड़क (Sidhi-Singaruli Road) दस वर्षों में भी नहीं बन पाई है। इस मार्ग का तीन तीन बार भूमि पूजन किया गया। अख़बारों में फोटो छपवाकर खूब प्रचार किया गया, लेकिन सड़क की दुर्दशा आज भी वैसी ही है।
अजय सिंह (Ajay Singh) ने कहा कि पहले सन 1970- 71 में मुझे चुरहट (Churhat) से सिंगरौली (Singrauli) जाने में बाइक से डेढ़ घंटे का समय लगता था। आज सड़क खराब होने के कारण सरई होकर जाना पड़ता है| अभी भी सीधी सिंगरौली सड़क (Sidhi-Singaruli Road) नहीं बनी।
सिंगरौली विधानसभा (Singrauli Assembly) के जहथनी और तियरा में बोलते हुए अजय सिंह (Ajay Singh) ने कहा कि दाऊ साहब ने ललितपुर-सिंगरौली (Lalitpur-Singrauli) का उद्घाटन इंदिरा गांधी जी से कराया था। यहां पर 10 साल से लगातार जो सांसद (Member of parliament) रही हैं वे सीधी (Sidhi) में रेलवे प्लेटफार्म का भूमि पूजन तक कर चुकी है पर रेल की पटरी अभी भी छुहिया घाटी से इधर नही पहुंची है। सांसद (Member of parliament) ने अपने कार्यकाल मे रेल और रोड के कार्य को लेकर जब देखो तब केंद्र के मंत्री जी के साथ फोटो खिचवाकर अख़बार में जरूर छपवा दी लेकिन कोई काम नहीं हुआ।
सांसद (Member of parliament) ने 10 साल तक फोटो खिचवाने और मीडिया में बयान देने के अलावा विकास का कोई कार्य नही किया। उन्होंने सीधी लोकसभा (Sidhi Lok Sabha) के मतदाताओं से अपील की है कि इस बार कर्मठ और योग्य प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल को अपना कीमती वोट देकर विजयी बनाएं ताकि इस क्षेत्र का रुका हुआ विकास फिर से हो सके।
ये भी पढ़िए- Lok Sabha Elections: यदि गलती हुई तो यह देश का आखरी चुनाव होगा; जानिए राहुल भैया ने ऐसा क्यों कहा?
Singrauli News: सिंगरौली के मेडिकल कालेज में शुरू होने वाला है शैक्षणिक सत्र; जानिए कब से?