Miniratna NCL: मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (Miniratna Company Northern Coalfields Limited) में महिला कर्मियों के शारीरिक व मानसिक विकास को समर्पित खेल कूद कार्यक्रम “पंख प्रसार” का सिंगरौली स्टेडियम (Singrauli Stadium) में आयोजन किया गया।
इस दौरान मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की महिला कर्मियों की फिटनेस एवं खेल कूद संबंधी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मिनीरत्न एनसीएल मुख्यालय (Miniratna NCL HQ) में कार्यक्रम के दौरान जुम्बा, बलून ब्रेक, थ्री लेग रेस, म्यूजिकल चेयर, रस्सा कस्सी, बोरा दौड़, स्किपिंग, रिले दौड़, लॉन्ग जंप, शॉट पुट इत्यादि प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया |
पंख प्रसार कार्यक्रम में मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों से महिलाओं को 4 टीमों में बांटा गया था। इस दौरान कुल 9 खेल खेले गए जिसमें कुल 142 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिताओं के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की कृति महिला मंडल अध्यक्ष बी. के. दुर्गा व उपाध्यक्ष नम्रता कुमार, संगीता नारायण, शोभा मलिक व नीतू प्रसाद उपस्थित रहीं। इस दौरान बी. के. दुर्गा ने अपने मुख्य आतिथ्य उद्बोधन में कोल इंडिया द्वारा महिला शक्ति को समर्पित खेल कूद प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना की एवं उन्होंने उपस्थित सभी महिला प्रतिभागियों से खेल कूद को हार जीत का नही बल्कि अपनी फिटनेस का मूल्यांकन करने का जरिया बनाने हेतु आह्वान किया। साथ ही उन्होंने सभी महिला कर्मियों को ऐसे ही उत्साह के साथ खेल कूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु प्रेरित भी किया।
ये भी पढ़िए- Singrauli News: सिंगरौली के मेडिकल कालेज में शुरू होने वाला है शैक्षणिक सत्र; जानिए कब से?