Singrauli breaking: सिंगरौली (Singrauli) के जिला मुख्यालय बैढ़न में रविवार की शाम एक हादसे (accident) में बेलगाम ट्रैक्टर ने मौत का तांडव मचाया।
इस तांडव दौरान बेलगाम ट्रैक्टर की चपेट में एक मासूम बच्ची आकर मौत के घाट उतर गई। जानकारी के अनुसार, बैढ़न में नगर निगम सिंगरौली (Nagar Nigam Singrauli) के इंदिरा वार्ड क्रमांक 41 गनियारी में जो बीपीएल कॉलोनी है वहां एक परिवार की लगभग 2 वर्ष की बच्ची को बेलगाम ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 66 ए 7018 ने कुचला। जिससे परिजन व पड़ोसी खून में लतपथ बच्ची को उपचार हेतु अस्पताल ले गए जहाँ उसको मृत घोषित कर दिया गया।
ये हादसा (accident) रविवार की शाम हुआ। हादसे में मृत बच्ची करीब 2 वर्षीय आराध्या सोन्धिया पिता अंजनी सोंधिया बताई जा रही है।
ये भी पढ़िए- Singrauli Breaking: बारात से लौट रही पिकअप गहरी खाई में पलटी, चार घायल; जानिए