Crime in Singrauli: सिंगरौली में कलयुगी पिता की दरिंदगी, अपनी ही नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म; जानिए

By
On:
Follow Us

Crime in Singrauli: सिंगरौली जिले (Singrauli District) में एक कलयुगी पिता (Kaliyuga Father) की दरिंदगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

दरअसल, सिंगरौली जिले (Singrauli District) की खुटार पुलिस (Khutar Police) चौकी क्षेत्र के एक गांव में एक पिता ने ही अपनी 9 वर्षीय बेटी के साथ जबरन दुष्कर्म (rape) किया। इस दरिंदगी से कलयुगी पिता ने बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को भी कलंकित किया है। इस कलयुगी पिता के खिलाफ खुटार चौकी पुलिस (Khutar Police) ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और जेल भी भेज दिया है।

पुलिस (Police) के अनुसार, आरोपी पिता पिछले कई दिनों से नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म (rape) कर रहा था। वह बेटी को डरा-धमकाकर रखता था ताकि वह किसी से बता न सके।

वहीं, पिता की इस दरिंदगी से परेशान दुष्कर्म पीड़िता बेटी (rape victim daughter) हिम्मत करके अपनी मां को पूरी बात बता दी, तो अपने पति की दरिंदगी को जानकार बच्ची की मां के भी होश उड़ गये। बेटी की जिंदगी को ध्यान में रखते हुए मां बेटी को लेकर सीधे पुलिस (Police) के पास पहुंची और पुलिस (Police) को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। मां और बेटी की शिकायत पर तत्काल एक्शन लेते हुए खुटार चौकी प्रभारी रामजी शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए आरोपी पिता के खिलाफ दुष्कर्म (rape) मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया।

 

ये भी पढ़िए-  Crime News: निर्वस्त्र हालत में मिला गुप्तांग कटे युवक का शव; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News