Mines Safety: कोयले की खुली खदान (open coal mine) के गहरे संप (sump) में कूदकर मछली पकड़ने के लिए कूदे कुछ लोगों असुरक्षित करतूत का एक वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है, और ये कृत्य माइंस सेफ्टी (Mines Safety) की उड़ी धज्जियां उड़ाने वाला है।

कोयले की खुली खदान (open coal mine) में असुरक्षा को बढ़ावा देने की करतूत का ये वायरल वीडियो (viral video) wcl नागपुर में bhanegao OCM का बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो (viral video) में दिख रहा है कि खदान के सम्प में उतरे कुछ लोग जब मछलियां पकड़ रहे थे तो तभी वहां खदान के कुछ अधिकारी आ गए। ऐसे में लोग सम्प में उतरे लोगों की करतूत देखकर काफी भड़क गए और सभी को फटकारने लगे।
कोयले की खुली खदान (open coal mine) के गहरे संप में कूदकर माइंस सेफ्टी (Mines Safety) की उड़ी धज्जियां उड़ाकर मछली पकड़ने का wcl नागपुर में bhanegao OCM का वायरल वीडियो (viral video) फेसबुक में coal india के एक ग्रुप में वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़िए- Ministry of Mines: खान मंत्रालय महत्वपूर्ण खनिज शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा; जानिए कब?












