Miniratna NCL: एनसीएल की खदानों में हो रहा कोल स्टॉक का औचक भौतिक सत्यापन; जानिए

By
Last updated:
Follow Us

Miniratna NCL: मिनीरत्न नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Miniratna Northern Coalfields Limited) की परियोजनाओं के खदानों (Mines) में कोल स्टॉक (Coal Stock) का औचक भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।Miniratna NCL: एनसीएल की खदानों में हो रहा कोल स्टॉक का औचक भौतिक सत्यापन; जानिए

इस क्रम मिनीरत्न नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Miniratna Northern Coalfields Limited) की परियोजनाओं के खदानों (Mines) में कोल स्टॉक (Coal Stock) का औचक भौतिक सत्यापन, खदानों में नियोजित वे-ब्रिज की कार्य प्रणाली, सूचना एवं प्रौद्योगिकी पहलों’ के निवारक मूल्यांकन’ का कार्य किया जा रहा है। इसका उद्देश्य खदानों (Mines) में पारदर्शिता, सत्यानिष्ठा, और परिचालन उत्कृष्टता को बढ़ाना है।

Miniratna NCL: एनसीएल की खदानों में हो रहा कोल स्टॉक का औचक भौतिक सत्यापन; जानिए

दरअसल, कोयला मंत्रालय (Ministry of Coal) के मार्गदर्शन में मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के मुख्य सतर्कता अधिकारी (CVO) रविन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में सतर्कता विभाग ‘सूचिता और निवारक सतर्कता’ की दिशा में विशेष व प्रभावी कदम उठा रहा है।

इसी कड़ी में शुक्रवार को पारदर्शिता और प्रणाली सुधार के तहत मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के सतर्कता विभाग द्वारा गठित टीमों ने दूधिचुआ व झिंगुरदा परियोजना का औचक निरीक्षण किया। इन निरीक्षण दलों में सर्वेक्षण, खनन, ई एंड टी, भूविज्ञान और सीएमपीडीआईएल आरआई-VI के सर्वेक्षक जैसे विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ रखे गए हैं।

बता दें कि मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) का सतर्कता विभाग कंपनी में भ्रष्टाचार-उन्मूलन व निरंतर प्रक्रियाओं में सुधार हेतु कई कदम उठा रहा है, जिसमें प्रशिक्षण, निवारक सतर्कता जागरूकता एवं अन्य गतिविधियां शामिल हैं।

ये भी पढ़िए- NCL Singrauli: खनिक अभिनंदन दिवस-2024 मिनीरत्न एनसीएल के सीएमडी ने क्या कहा?; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV