Singrauli News: लाशे उगलने वाली नहर में फिर डूबा एक युवक, तलाश जारी; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली जिले (Singrauli District) के विंध्यनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत में लाशे उगलने वाली नहर (laashe ugalane vaalee nahar) में फिर से एक युवक डूब गया है और उसकी खोजबीन की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, लाशे उगलने वाली नहर (laashe ugalane vaalee nahar) सिंगरौली जिले के विंध्यनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गाहिलगढ़ में स्थित NTPC की नहर को लोग कहते हैं, क्योंकि इसमें अक्सर लाशे मिलती रहती है। इस क्रम में इस नहर (Canal) में एक युवक सोमवार की सुबह डूब गया। बताया जा रहा है कि गहिलगढ़ निवासी युवक संतोष उर्फ सुराही पिता जगदीश राम बैगा सुबह 9 बजे के करीब नहर (Canal) में नहाने के लिए आया था। युवक जब नहर (Canal) के किनारे नहा रहा था तभी उसका पैर फिसला और वह तेज बहाव में बह गया।

लाशे उगलने वाली नहर (laashe ugalane vaalee nahar) में युवक को बहते एक महिला ने देखा और उसने गुहार लगाकर आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया भी, लेकिन जब तक आसपास के लोग युवक को बचाने पहुंचते तब तक काफी देर हो चुकी थी।

इसके बाद लाशे उगलने वाली नहर (laashe ugalane vaalee nahar) में युवक के डूबने की सूचना स्थानीय लोगों ने विंध्यनगर पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद टीआई शिवपूजन मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और नहर (Canal) में डूबे युवक की तलाश के लिए SDRF की टीम को बुलाया। लाशे उगलने वाली नहर (laashe ugalane vaalee nahar) में डूबे युवक की तलाश में होमगार्ड-SDRF की टीम ने रेस्क्यू शुरु किया लेकिन बार-बार नहर में गोता लगाने के बाद भी युवक का पता नहीं चला। SDRF की टीम ने नहर (Canal) में कांटा डालकर कई जगह युवक की तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला। अंधेरा होने की वजह से रात में रेस्क्यू का काम बंद कर दिया गया।

बताया जा रहा है सोमवार को कोई सफलता नहीं मिलने बाद अब मंगलवार सुबह फिर SDRF की टीम युवक की तलाश में लाशे उगलने वाली नहर (laashe ugalane vaalee nahar) में उतरेगी। जिस समय रेस्क्यू चल रहा था उस समय बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए थे।

ये भी पढ़िए- Singrauli Breaking: वैढ़न में बिजली के खंभे में भड़की चिंगारी से आग, मची अफरा तफरी; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV