Singrauli Breaking: नगर पालिक निगम सिंगरौली (Municipal Corporation Singrauli) आयुक्त डी.के. शर्मा (Commissioner D.K.) के निर्देशानुसार नगरीय क्षेत्र शहर में साफ – सफाई, अवैध जगहो पर अतिक्रमण जैसे इत्यादि समस्याओं का निराकरण लगातार किया जा रहा है।
वही बीच सड़कों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा आये दिन देखने को मिलता था और पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाये होती रहती थी। वही मिली जानकारी के अनुसार विगत दिवस नगर निगम उपायुक्त राजस्व आर.पी. बैस के द्वारा शहर में निरीक्षण किया गया था जो आज सुबह शहर में जगह-जगह आवारा पशुओं को नगर निगम अमला द्वारा मोरवा के कुशमई मे नगर निगम द्वारा निर्मित गौशाला में पशु वाहन से पहुंचाया गया और वही बताया जा रहा है कि प्रतिदिन नियमित रूप से इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी ।
वही पशु मालिकों (animal owners) से अपील है कि अपने – अपने पशुओं को बांधकर रखें और खुले में न छोड़े, होने वाले परेशानियों से बचे। जनहित मे जारी।
ये भी पढ़िए- Singrauli News: पुलिस को चकमा देने के लिए करता था किराने दुकान में कोरेक्स का व्यापार, पुलिस ने दबोचा; जानिए