Singrauli News: बालिका सशक्तीकरण अभियान, बेस लाइन सर्वे का हुआ आयोजन; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: एनटीपीसी विंध्याचल के मानव संसाधन सीएसआर अनुभाग द्वारा “बालिका सशक्तीकरण अभियान सिंगरौली जिले (Singrauli District) की 18 शासकीय विद्यालयों की 120 बालिकाओं हेतु आयोजित किया जाना है। 

विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी एनटीपीसी विंध्याचल के मानव संसाधन सीएसआर अनुभाग द्वारा “बालिका सशक्तीकरण अभियान, 2024” का आयोजन 19 मई से सिंगरौली जिले (Singrauli) की 18 शासकीय विद्यालयों की 120 बालिकाओं हेतु आयोजित किया जाना है। इसी कड़ी में परियोजना के क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान में कार्यशाला प्रारंभ होने से पूर्व 120 बालिकाओ में से 55 बालिकाओं के लिए बेस लाइन सर्वे का अयोजन किया गया। 

बता दें कि इस बेस लाइन सर्वे (Base Line Survey) के आयोजन का मुख्य उदेश्य बालिकाओ की प्रारंभिक शिक्षा की जानकारी का आकलन करना है। 

इस अवसर पर , उप महप्रबंधक (मानव संसाधन) प्रणव वर्मा, उप महाप्रबंधक(सीएसआर) महताब आलम, कार्यपालक (सीएसआर) निखिल जायसवाल, एजेंसी की टीम के साथ-साथ बालिका सशक्तिकरण अभियान में शामिल होने वाली बच्चियाँ एवं उनके अभिवावकगण उपस्थित रहें।

 

 

ये भी पढिए- Singrauli Breaking: आवारा मवेशियों को खुले में छोड़ने वालों को सिंगरौली नगर निगम आयुक्त के सख्त निर्देश; जानिये

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV