MP Police: ऑफिस में शराब पी रहे उप निरीक्षक का वीडियो वायरल, SP ने किया निलंबित; जानिए

By
On:
Follow Us

MP Police: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेडियो विजय कुमार (Vijay Kumar) खत्री ने सतना (Satna) के उप निरीक्षक रेडियो राजेश पांडेय (Rajesh Pandey) को निलंबित कर दिया है।

इस संबंध में जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि पुलिस अधीक्षक (रेडियो) रीवा के पत्र क्रमांक पुअरे/रीवा/रीडर/15/ 2024 दिनांक 15.05.2024 द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार उप निरीक्षक (रेडियो) राजेश पाण्डेय, प्रभारी रेडियो जिला सतना, की सोशल मीडिया में एक फोटो वायरल हुई, जिसमें उप निरीक्षक (रेडियो) कार्यालय में हाफपेंट व स्लीपर में बैठे हुए है, बाजू में संदिग्ध पेयं का गिलास रखे हुये है, फोटो के नीचे लिखा गया है कि “सतना पुलिस का रेडियो आफिस बना मयखाना” संबंधी प्रकरण इस कार्यालय को प्रेषित किया गया है।

बता दे कि पुलिस (Police) जैसे अनुशासित विभाग के विपरीत आचरण प्रदर्शित करने के फलस्वरूप प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

अतः उप निरीक्षक (रेडियो) राजेश पाण्डेय, जिला सतना द्वारा कर्तव्य स्थल पर प्रदर्शित उक्त कृत्य से पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है, जो पुलिस जैसे अनुशासित विभाग के विपरीत आचरण प्रदर्शित करने के फलस्वरूप प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में उसे नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा तथा मुख्यालय रेडियो जोन जबलपुर रहेगा।

 

 

ये भी पढ़िए- Singrauli Police: कोल व अन्य लोडिंग वाहनों पर सिंगरौली पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment