Singrauli News: तेंदू पत्ता तोड़ रहे दो महिला श्रमिकों पर जंगली सुअर ने किया हमला; जानिए 

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली (Singrauli) में तेंदू पत्ता तोड़ रहे दो महिला श्रमिकों पर जंगली सुअर ने हमला किया है।

दरअसल दोपहर 12 बजे की घटना मिली जानकारी अनुसार बूटी सिंह उम्र 45 निवासी फुलझर, मानकुमारी सिंह तेंदूहा निवासी उम्र-35 वर्ष, जंगल में मचा हड़कंप लोगों में दहशत का माहौल, सुचना के बाद भी वन विभाग नही आई हरकत में, नहीं पहुंचा एम्बुलेंस, ग्रामीणों ने लगाया आरोप, घायलों को उपचार के लिए निजी वाहन से स्थानीय जिला पंचायत सभापति राय सिंह मरावी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरई में कराया भर्ती।

बता दें कि पुरा मामला तिनगुडी़ चौंकी (Tingudi Chowki) के फुलझर जंगल की घटना बताई जा रही है।

 

 

ये भी पढ़िए- Singrauli News: सवारी लेकर जा रहे टैक्सी ड्राइवर के सीने में अचानक उठा दर्द और मौत हो गई; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News