MP News: पूर्व विधायक व भाजपा नेता संजय शुक्ला (former MLA and BJP leader Sanjay Shukla) के परिवार पर खनिज विभाग द्वारा लगाए गए 140 करोड़ रुपए के जुर्माने में एक माह बीत चुका है।
गुरुवार को अपर कलेक्टर कोर्ट में पेशी थी, जिस पर शुक्ला (former MLA and BJP leader Sanjay Shukla) सहित अन्य को जवाब पेश करना था, लेकिन कोई नहीं आया। अब आगे की तारीख तय होगी। संजय शुक्ला, उनके भाई राजेंद्र शुक्ला सहित दो अन्य को प्रशासन ने अवैध खनन के मामले में 140 करोड़ 63 लाख का नोटिस जारी किया था।
बता दें कि शहर में अवैध खनन के 12 अन्य मामले हैं। इनमें अर्थदंड की 37 करोड़ 21 लाख 59 हजार 817 रुपए की वसूली के लिए संपत्ति जब्त व कुर्क की जाएगी।

ये भी पढ़िए –












