Crime News: अपहरण काण्ड में शामिल अपराधियों को दोहरे आजीवन कारावास की सजा; जानिए

By
On:
Follow Us

Crime News: रीवा (Rewa) में संतबहादुर उर्फ लाला के अपहरण काण्ड (kidnapping case) में शामिल अन्तर्राज्यीय गिरोह के अपराधियों को अष्टम अपर सत्र न्यायाधीश विशेष न्यायालय प्रवीण पटेल द्वारा दोहरे आजीवन कारावास की सजा से दण्डित किया गया है।

अपहरण काण्ड (kidnapping case) में शामिल आरोपियों में सीधी (Sidhi) निवासी संतबहादुर उर्फ लाला का बलविंदर उर्फ राजेश सिंह निवासी परौंधी जिला औरंगाबाद, नारायण लोहार निवासी नानक नगर गली नम्बर दो भवरकुआं इंदौर (Indore), संजू उर्फ धनेन्द्र प्रताप सिंह निवासी गंगेव मठा मनगवां तथा अजीत सिंह उर्फ अभिषेक निवासी पार्वती काशीचक नवादा बिहार द्वारा फिरौती के लिए गुढ़ के मोहनिया घाटी से वर्ष 2018 में अपहरण (kidnapping) किया गया था। 

अपहरण (kidnapping) का अपराध सिद्ध होने पर न्यायाधीश द्वारा आरोपीगणों को सश्रम आजीवन कारावास एवं पाँच-पाँच हजार रुपए के जुर्माने की सजा से दण्डित किया गया है।

 

ये भी पढ़िए- Singrauli News: हमें दहेज में क्रेटा कार और 10 लाख चाहिये, तब होंगे संतुष्ट; जानिए पूरा मामला

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News