National News: कोरोना वायरस (Corona virus) के नए सब वेरिएंट ने अब भारत (India) में दस्तक दी है।
जबकि इससे पहले यह वायरस सिंगापुर में तबाही मचा चुका है. इंसाकोग (INSACOG) से जुड़े सूत्रों के अनुसार भारत में कोरोना के सब वेरिएंट KP2 और KP1 के 324 केस मिले हैं. कोरोना के ये दोनों ही वेरिएंट जेएन.1 वेरिएंट के उप वेरिएंट हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना वायरस के म्यूटेशन को लेकर लगातार मॉनिटिरिंग की जा रही है, जिसके चलते यह आंकड़ा सामने निकलकर आया है. कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के बाद ओमिक्रोन आया, जिसके बाद JN1 आया और अब स्पाइक प्रोटीन से म्यूटेट होने के बाद KP2 और KP1 आ गए हैं।
लेकिन राहत की बात यह है कि कोरोना (Corona virus) के इस सब वेरिएंट में खतरे की संभावना कम है।
ये भी पढ़िए
PM Modi: प्रधानमंत्री ने ब्रिक्स बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग में लिया भाग; जानिए