Crime News: Bihar Crime बिहार की राजधानी पटना के जक्कनपुर में एक युवक की चोरी के शक में लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
गुरुवार की सुबह लोगों ने 25 वर्षीय युवक को चोरी के संदेह में दबोच लिया और लाठी डंडे से पिटाई कर उसकी हत्या कर दी। उसका शव रामनगर मोड़ से कुछ दूर आगे चबूतरा के पास मिला। पुलिस छानबीन में जुट गई।थानेदार एचएन सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज जांच के बाद पता चला कि वह पटना जंक्शन की तरफ से रामनगर स्थित एक बिल्डिंग के पास आया था। फुटेज में यह भी दिखा कि दो युवक लाठी डंडे से उसकी पिटाई कर रहे हैं और चार नाबालिग भी वहीं पर खड़े हैं।
पुलिस के मुताबिक पीटने वाले दोनों युवक बिल्डिंग में किराएदार बताए जा रहे हैं जो घटना के बाद से फरार हैं।
ये भी पढ़िए
National News: भारत में कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, नए वेरिएंट के मिले 324 केस; जानिए