JSSPS के बाबूलाल ने IWF विश्व युवा भारोत्तोलन चैंपियनशिप में जीते दो कांस्य पदक, इस कोल फील्ड्स ने दिया समर्थन; जानिए

By
On:
Follow Us

IWF: झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (JSSPS) के कैडेट बाबूलाल हेम्ब्रोम ने आईडब्ल्यूएफ वर्ल्ड यूथ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप (IWF World Youth Weightlifting Championships) में दो कांस्य पदक प्राप्त किए। JSSPS के बाबूलाल ने IWF विश्व युवा भारोत्तोलन चैंपियनशिप में जीते दो कांस्य पदक, इस कोल फील्ड्स ने दिया समर्थन; जानिए

पेरू के लीमा में आयोजित इस चैंपियनशिप (Championships) में बाबूलाल ने 49 किलोग्राम के स्नैच और क्लीन व जर्क वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया। झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (JSSPS) को सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड (Central Coal Fields Limited) ने अपना समर्थन दिया है। यह पहल सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड (Central Coal Fields Limited) ने कोयला (coal) उत्पादक राज्यों में खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने को लेकर अपने प्रयास के तहत की है। रांची के इस प्रतिष्ठित परिसर में लगभग 500 खिलाड़ी औपचारिक शिक्षा के साथ-साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

बाबूलाल की यह उपलब्धि कोयला (coal) उत्पादक राज्यों में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए CCL और कोयला मंत्रालय (Ministry of Coal) के प्रयासों की पुष्टि करती है।

इसके अलावा कोयला मंत्रालय (Ministry of Coal) की सीएसआर (CSR) पहल के तहत 7 सहायक कंपनियों में से हर एक में “खेल उत्कृष्टता केंद्र” स्थापित करने की योजना है।

 

ये भी पढ़िए- NTPC: एनटीपीसी को सर्वोच्च रैंकिंग के साथ मिला वैश्विक स्तर पर तीसरा स्थान; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV