Airstrip in Singrauli: सिंगरौलिया हवाई पट्टी से जल्द मिल सकेगा हवाई यात्रा का मौका; जानिए

By
On:
Follow Us

Airstrip in Singrauli: सिंगरौली जिले (Singrauli District) की सिंगरौलिया हवाई पट्टी (Singrauliaya Airstrip) से जल्द हवाई यात्रा (Air travel) मिलने के असर बन रहे हैं।

दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिंगरौली जिले (Singrauli District) की सिंगरौलिया हवाई पट्टी (Singrauliaya Airstrip) से जल्द हवाई यात्रा (Air travel) शुरू करने के लिए मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) ने मदद का हाथ आगे बढाया है। रविवार को एनसीएल (NCL) के सीएमडी बी. साईराम सिंगरौलिया हवाई पट्टी (Singrauliaya Airstrip) का जब निरीक्षण करने पहुंचे थे तो वहां मौजूद पीडबल्यूडी के अधिकारियो को चर्चा दौरान उन्होंने ये आश्वासन दिया है कि वह इंफ्रास्ट्रक्चर और आवश्यक जरूरतों की उपलब्धता में सहयोग करेंगे। वाकई में अगर ऐसा होता है तो यह सिंगरौलीवासियो (People of Singrauli) का हवा में उड़ने का सपना पूरा हो सकेगा।

हालांकि सिंगरौलिया हवाई पट्टी (Singrauliaya Airstrip) से जल्द हवाई यात्रा (Air travel) शुरू करने की तैयारियो के संबंध में अभी तक कोई एनसीएल (NCL) या जिला प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि जल्द ही इस पर वर्किंग शुरू हो सकती है।

 

ये भी पढ़िए- Lalitpur singrauli rail line: ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना में किस जिले से कितनों को नौकरी मिली?; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV