mp weather breaking: मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में लू चलने का रेड अलर्ट और अन्य अलर्ट भी मौसम केंद्र भोपाल (Weather Center Bhopal) ने जारी किया है।
मौसम केंद्र भोपाल (Weather Center Bhopal) द्वारा जारी इस अलर्ट में राजगढ़, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दितया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां , सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी रेड अलर्ट वाले जिलों में शामिल हैं।
सभी प्रकार के अलर्ट देखिए
ये भी पढ़िए- Airstrip in Singrauli: सिंगरौलिया हवाई पट्टी से जल्द मिल सकेगा हवाई यात्रा का मौका; जानिए