Singrauli News: सिंगरौली में किसानों की शिकायत पर एक पटवारी निलंबित; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली जिले (Singrauli District) में किसानों की शिकायत पर एक पटवारी (Patwari) को निलंबित (suspended) कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, सिंगरौली जिले (Singrauli District) में उप खण्ड देवसर ने तहसील बरगवां क्षेत्र के मझौली हल्का में पदस्थ चर्चित पटवारी (Patwari) विश्वनाथ प्रताप सिंह को निलंबित (suspended) किया है। पटवारी (Patwari) के खिलाफ क्षेत्र के किसानों द्वारा बार-बार की जा रही शिकायतों एवं शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में किया गया है।

वहीं, मझौली हल्का पटवारी (Patwari) विश्वनाथ प्रताप सिंह को निलंबित (suspended) करने के बाद मझौली हल्का का प्रभार दादर पटवारी (Patwari) अनिल विश्वकर्मा को सौंपा गया है।

दरअसल तहसील बरगवां के मझौली हल्का में पदस्थ पटवारी (Patwari) विश्वनाथ प्रताप सिंह किसी न किसी मामले को लेकर हमेशा से चर्चाओं में बने रहते थे। इन पर एक पूर्व मंत्री बीजेपी का संरक्षण मिला था। जिनके आड़ में कई पटवारियों को परेशान किया जा रहा था। वही उक्त पटवारी (Patwari) के विरूद्ध कई किसानों एवं किसान संगठनों के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री, कलेक्टर, राजस्व मंत्री, संभागायुक्त के यहां शिकायत कर चुके थे। इसके बावजूद चर्चित पटवारी (Patwari) पर कार्रवाई करने से राजस्व अधिकारी ने टालमटोल में लगे थे।

गनीमत रही कि हालही में संभागायुक्त रीवा का सिंगरौली जिले (Singrauli District) में दौरा हुआ। जहां पटवारी (Patwari) की शिकायत मिलने पर कलेक्टर को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। बताया जा रहा है कि आनन फानन में उप खण्ड देवसर ने पटवारी (Patwari) मझौली को निलंबित (suspended) कर दिया।

ये भी पढ़िए- Singrauli Crime News: घर के बाहर सो रहे व्यक्ति की निर्मम हत्या; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV