MP News: कमिश्नर ने परियोजनाओ के भू अर्जन से संबंधित शिकायतो को सुना; जानिए 

By
On:
Follow Us

MP News: रीवा संभाग (Rewa Division) के कमिश्नर गोपल चंद डांड (Commissioner Gopal Chand Dand) के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में परियोजनाओ से संबंधित शिकायतो की जॉच हेंतु बैठक आयोजित हुई।

रीवा कमिश्नर (Commissioner Gopal Chand Dand) के द्वारा बैठक के दौरान ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाईन के सिंगरौली जिले (Singrauli district) से संबंधित प्रकरणो की समीक्षा की गई। एवं रेलवे लाईन (railway line) से संबंधित भू अर्जन एवं मुआवजा भुगतान के संबंध में उपस्थित आम जन के द्वारा प्राप्त आवेदनो को गहनता पूर्वक सुनने के पश्चात संबंधित क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये। तथा जॉच से संबंधित विषय विंदु एवं प्रस्तुत किये गये आवेदनो को भी सुना गया।

कमिश्नर (Commissioner Gopal Chand Dand) ने बैठक के दौरान कलेक्टर को इस आशय के निर्देश दिये कि भू अर्जन की सभी प्रक्रिया को बेवसाईट पर अपलोड कराये। ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

बैठक के दौरान कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश,उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली सृजन बर्मा, उपखण्ड अधिकारी माड़ा राजेश शुक्ला, उपखण्ड अधिकारी देवसर अखिलेश सिंह, उपखण्ड अधिकारी चितरंगी सुरेश जाधव सहित जॉच दल के सदस्य एवं रेलवे के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

ये भी पढिए-

Singrauli News: कलेक्टर के नेतृत्व में 5 जून को जिले में वृहद स्तर पर चलाया जायेगा अभियान; जानिए 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV