NCL Singrauli: सिंगरौली जिले (Singrauli District) में मिनीरत्न NCL के CMD ने UPSC-2023 में सफल कैंडिडेट मनोज कुमार को किया सम्मानित है।
दरअसल, मिनीरत्न नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Miniratna Northern Coalfields Limited) ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल हुए सीडब्लूएस में पदस्थ राम लखन शाह के सुपुत्र मनोज कुमार को सम्मानित किया।
एनसीएल (NCL) मुख्यालय में गुरुवार को सीएमडी बी. साईराम ने मनोज कुमार एवं राम लखन शाह से भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं व एनएसीएल परिवार के लिए इसे गौरव का क्षण बताया।
मनोज कुमार ने यूपीएससी (UPSC) 2023 की परीक्षा में 120वां स्थान हासिल किया है। उन्होने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा एनसीएल (NCL) के डीएवी झिंगुरदह से की है।
ये भी पढ़िए- Singrauli News: कलेक्टर के नेतृत्व में 5 जून को जिले में वृहद स्तर पर चलाया जायेगा अभियान; जानिए