Cil: कोल इंडिया लिमिटेड ने किसके साथ मिलकर बनाई नई अनुषंगी इकाई BCGCL और क्यों?; जानिए विस्तार से

By
On:
Follow Us

Cil: कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) ने एक नई अनुषंगी इकाई भारत कोल गैसीफिकेशन एंड केमिकल्स लिमिटेड (BCGCL) के गठन की घोषणा की है।

दरअसल, कोल इंडिया लिमिटेड (Cil) ने कोयला से रसायन कारोबार चलाने के लिए इस अनुषंगी इकाई भारत कोल गैसीफिकेशन एंड केमिकल्स लिमिटेड (BCGCL) का गठन किया है। कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) ने बीएसई (BSE) को इस संबंध में सूचना देकर बताया है कि इस नई इकाई में उसकी बहुलांश 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि शेष 49 प्रतिशत हिस्सेदारी बीएचईएल (BHEL) के पास है।

कोल इंडिया (Coal India) ने कोयले से रसायन व्यवसाय शुरू करने के लिए फरवरी माह में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के साथ एक संयुक्त उद्यम समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसी के तहत इस नवीन बीसीजीसीएल (BCGCL) के गठन की घोषणा भी हुई।

दोनों कंपनियों के इस संयुक्त उद्यम के गठन के लिए नीति आयोग और निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) की मंजूरी मिल गई है। वहीं, ये भी कहा गया है कि “भारत कोल गैसीफिकेशन एंड केमिकल्स लिमिटेड (BCGCL) का गठन कोयला से रसायन कारोबार के लिए मध्यवर्ती उत्पादों के रूप में अमोनिया एवं नाइट्रिक एसिड और अंतिम उत्पाद के रूप में अमोनियम नाइट्रेट का उत्पादन करने के लिए किया गया है।“

ये भी पढ़िए- NCL Singrauli: मिनीरत्न NCL के CMD ने UPSC-2023 में सफल कैंडिडेट को किया सम्मानित; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News