Miniratna NCL: भारत सरकार की मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) में भू-पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण एवं सूखा रोकथाम की केन्द्रित थीम पर विश्व पर्यावरण दिवस 2024 मनाया गया।
मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एनसीएल, सीएमडी बी. साईराम ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वज फहराया व कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेंद्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/ परियोजना एवं योजना) सुनील प्रसाद सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी रविंद्र प्रसाद, श्रमिक संघ प्रतिनिधि, मुख्यालय के महाप्रबंधकगण/विभागाध्यक्षगण, एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
साथ ही सीएमडी, निदेशकमंडल, सीवीओ एवं अन्य ने मुख्यालय परिसर मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) में पौधरोपण भी किया।
इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति दायित्वों की शपथ भी ग्रहण की, कंपनी मुख्यालय में पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
ये भी पढ़िए-
Miniratna NCL: एनसीएल सीएमडी ने MP के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से की भेंट; जानिए क्या चर्चा हुई