Singrauli News: सिंगरौली जिले में छुही खदान धसने से दो की मौत; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली जिले (singrauli district) में छुही खदान (Chhui Mine) धसने का एक दर्दनाक हादसा (Accident) हो गया है।

छुही खदान (Chhui Mine) धसने का ये दर्दनाक हादसा (Accident) सिंगरौली जिले (singrauli district) के चितरंगी (chitrangi) में सामने आया है और इस हादसा (Accident) दौरान खदान (Mine) में दबने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, चितरंगी में हुए इस हादसे की चपेट में कई लोग आए हैं और इस हादसे (Accident) में तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी सूचना है। ये दर्दनाक हादसा (Accident) बुधवार को हुआ।

जानकारी के मुताबिक, चितरंगी (chitrangi) के इस दर्दनाक हादसे (Accident) की जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस अमला मौके पर जा पहुंचा और घटनास्थल पर जेसीबी मशीन द्वारा खुदाई करवाकर तलाश भी को जाती रही।

ये भी पढ़िए- Singrauli News: एनसीएल कर्मी को ट्रांसपोर्टर के लोगों द्वारा बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल!; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News