Ministry of Mines and mohfw: खान मंत्रालय ने क्षय रोग उन्मूलन में करेगा सहयोग; जानिए

By
On:
Follow Us

Ministry of Mines and mohfw: खान मंत्रालय (Ministry of Mines) और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (mohfw) के केंद्रीय टीबी प्रभाग (Central TB Division) ने नई दिल्ली में क्षय रोग (Tuberculosis disease) उन्मूलन की दिशा में सहयोगात्मक और समन्वित कार्रवाई के लिए एक समझौता ज्ञापन (Memorandum of understanding) पर हस्ताक्षर किए।

इस समझौता ज्ञापन (Memorandum of understanding) पर खान मंत्रालय (Ministry of Mines) की संयुक्त सचिव फरीदा एम. नाइक और भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (mohfw) के आर्थिक सलाहकार डॉ. के.के. त्रिपाठी ने दोनों मंत्रालयों के अधिकारियों की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए। खान मंत्रालय (Ministry of Mines) के सभी क्षेत्रीय कार्यालय, सीपीएसई और संबद्ध/अधीनस्थ कार्यालय वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल हुए। 2025 तक भारत में क्षय रोग (Tuberculosis disease) यानी टीबी (TB) के उन्मूलन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए यह समझौता ज्ञापन अंतर-मंत्रालयी सहयोग और रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देगा।

इस साझेदारी का उद्देश्य राष्ट्रीय टीबी (TB) उन्मूलन कार्यक्रम के तहत वेबिनार और अन्य जागरूकता-निर्माण पहलों जैसे सहयोगात्मक क्षेत्रीय कार्यों के लिए सीपीएसई, संबद्ध कार्यालयों, अधीनस्थ कार्यालयों और खान मंत्रालय (Ministry of Mines) के स्वायत्त निकायों को शामिल करना है।

यह कोशिश जमीनी स्तर पर टीबी (TB) उन्मूलन के विशेष अभियानों के लिए पीएसयू (PSU) के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की क्षमता निर्माण में भी मदद करेगी।

 

ये भी पढ़िए- Miniratna NCL: मुख्यालय परिसर एनसीएल में किया गया पौधरोपण; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV