miniratna ncl: OB कम्पनी KTL की मनमानी के खिलाफ निगाही में intac का हल्लाबोल; जानिए

By
On:
Follow Us

miniratna ncl: मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) की निगाही परियोजना में ओबी कंपनी केटीएल (सिक्कल लॉजिस्टिक-कंडोई) के खिलाफ शुक्रवार को इंटक ने हल्लाबोल कर दिया।

दरअसल, मिनीरत्न एनसीएल की निगाही परियोजना में ओबी कंपनी डीबीएल का ठेका ख़त्म होने के बाद बेरोजगार हुए कर्मियों को नौकरी देने की मांग इंटक द्वारा की जा रही थी लेकिन इस मांग को ओबी कंपनी केटीएल अनसुना किया जा रहा था और इससे इंटक ने विरोध प्रदर्शन किया और परियोजना में ओबी निष्कासन कार्य से लेकर कोल डिस्पैच कार्य को भी काफी समय तक प्रभावित रखा। जिसके बाद प्रबंधन ने इंटक से वार्ता की।

वार्ता दौरान इंटक के पदाधिकारियों ने 150 उन कर्मियों की लिस्ट प्रबंधन को सौंपी जो डीबीएल में कार्य किया करते थे। बताया जा रहा है कि प्रबंधन ने भी सहमति जताई है।

ये आंदोलन इंटक के जिलाध्यक्ष बिरेन्द्र सिंह बिष्ट, आरसीएसएस के केन्द्रीय अध्यक्ष ओपी मालवीय के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस दौरान आरसीएसएस के संयुक्त महामंत्री निरंजन झा, विकास दुबे, अत्रिलाल बैस, अवध सिंह, रमाशंकर सिंह, छोटे लाल साह, निरंजन सिंह, बृजेश सिंह, आरएन ओझा, सुनिल कर्माकर, सीएस सिंह, जितेंद्र कुमार वर्मा, एस के सिंह, जगदीश प्रसाद, सालिक बैस, राजन कुमार, अवधेश जायसवाल, एसके साहू, चंदे लाल साह, अंजनी कुशवाहा, रामबृज, मुकेश यादव, गुरमीत, हरदीप, राजेश साह, मृत्युंजय, अरुण, मजरुल सहित अन्य परियोजना से अध्यक्ष, सचिव व अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुये।

 

miniratna ncl: OB कम्पनी KTL की मनमानी के खिलाफ निगाही में intac का हल्लाबोल; जानिए

ये भी पढ़िए-

Miniratna NCL: एनसीएल सीएमडी ने MP के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से की भेंट; जानिए क्या चर्चा हुई

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News