Crime News: RSS चीफ भागवत (RSS supremo Mohan Bhagwat) ने मणिपुर (Manipur) की स्थिति का जिक्र करते हुए शांति बहाली की अपील की।
RSS सुप्रीमो मोहन भागवत (RSS supremo Mohan Bhagwat) ने सोमवार को नागपुर में संघ के कार्यकर्ता विकास वर्ग के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “लोगों ने अपना जनादेश दे दिया है. हर चीज उसके हिसाब से होनी चाहिए. कैसी होगी? कब होगी? संघ इन सब में नहीं जाता है. क्योंकि समाज परिवर्तन से ही व्यवस्था परिवर्तन होती है, मोहन भागवत ने कहा, “काम करते सब लोग हैं, लेकिन काम करते समय मर्यादा का पालन करना चाहिए. मर्यादा ही अपना धर्म और संस्कृति है. उस मर्यादा का पालन करके जो चलता है, वो कर्म करता है. लेकिन कर्मों में लिप्त नहीं होता. उसमें अहंकार नहीं आता कि मैंने किया है.. वो ही सेवक कहलाने का अधिकारी रहता है.” RSS चीफ भागवत ने मणिपुर (Manipur) की स्थिति का जिक्र करते हुए शांति बहाली की अपील की।
उन्होंने (RSS supremo Mohan Bhagwat) कहा- “मणिपुर (Manipur) एक साल से शांति की राह देख रहा है. जरूरी है कि इस समस्या को प्राथमिकता से सुलझाया जाए।
ये भी पढ़िए
Accident News: कांस्टेबल की बिजली के करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत; जानिए