MP News: विदिशा (Vidisha) नगर के औद्योगिक क्षेत्र पीतल मील में स्थित यूनाईटेड केमिकल्स फैक्ट्री में बुधवार को आग (Fire) भड़क उठी।
फैक्ट्री में आग (Fire) फैलने के साथ काला धुआं भी उठने लगा। जिसे देख लोग सहम उठे। ये घटना बुधवार सुबह की है और इसकी सूचना मिलते ही अविलम्ब कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला सहित अन्य सुरक्षा दल मौके पर पहुंचकर तत्काल बचाव कार्यो में जुट गए। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगरपालिका व होमगार्ड, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड से आग (Fire) बुझाने के कार्यो को अंजाम दिया।
आग (Fire) लगने की इस घटना के दौरान फैक्ट्री के बाहरी क्षेत्र में रसायन से भरे कंटेनर जिन्हें कंपनी के कर्मचारी एवं नगरपालिका परिषद के अमले के सहयोग से फैक्ट्री की दीवार को तोड़कर बाहर निकलवाया गया है।
कलेक्टर श्री वैद्य ने बताया कि फैक्ट्री में कीटनाशक बनाए जाने का केमिकल्स तैयार किया जाता है उन केमिकल के कारण स्थानीय फायर बिग्रेड से आग (Fire) पर काबू न पाने के कारण बीपीसीएल बीना रिफायनरी, भेल भोपाल व नगर निगम भोपाल से फोम टेण्डर फायर बिग्रेड एवं नगर निगम भोपाल, नगर पंचायत शमशाबाद व सांची, नगरपालिका परिषद गंजबासौदा, जिला विदिशा, रायसेन, बेगमगंज, गैरतगंज की 15 फायर बिग्रेडो की सहायता से व भोपाल से आई एनडीआरएफ, स्थानीय एनडीआरएफ व होमगार्ड के जवानो द्वारा सायं 3.30 बजे आग पर काबू पाया गया है। आगजनी दुर्घटना में किसी भी प्रकार से जनहानि नहीं हुई है।
विभागीय दायित्व आधारित जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश
कलेक्टर श्री वैद्य ने इंडस्ट्रियल एरिया में घटित आगजनी दुर्घटना के संबंध में विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित कर विभागवार इंडस्ट्रियल क्षेत्र में निरीक्षण जांच प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। कलेक्टर चैम्बर में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, विदिशा एसडीएम क्षितिज शर्मा, तहसीलदार डाॅ अमित सिंह, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र की सहायक प्रबंधक जयंती कुमारी व प्रभारी महाप्रबंधक के अलावा भोपाल से आई कारखाना निरीक्षक, औद्योगिक स्वास्थय एवं सुरक्षा विभाग की उप संचालक माधुरी वारवा, डिस्ट्रिक्ट प्लाटून कमाण्डेट श्री तिवारी, पीसी रश्मि दुबे मौजूद रही। कलेक्टर श्री वैद्य ने संबंधितों को निर्देशित किया है कि हरेक विभाग औद्योगिक अधिनियमों के तहत अपने-अपने विभागीय दायित्वों के आधार पर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करे।
ये भी पढ़िए- MP News: CM ने की नवनियुक्त केंद्रीय मंत्रियों से भेंट; जानिए